UIDAI Recruitment 2024 आधार कार्ड जॉब के लिए कैसे apply करे?
भारतीय आधार कार्ड पदों के लिए आप को कैसे अप्लाई करना है हम इस पोस्ट में जानेंगे और आप को बताएंगे की आधार के लिए कैसे अप्लाई करना होता है ।
दोस्तो आप सब तो जानते है आधार हमारी पैछान होता है और हमे भारत में रहने का उसका नागरिक का परमानपत्र होता है आधार कार्ड की मदद से हम काफी सारी सुविधाएं का लाभ उठा सकते है ।
आप ने अपने इलाके में आधार सेंटर देखे होंगे आप भी उसके लिए अप्लाई कर सकते है जानिए उसके लिए क्या क्या जरूरी होता है ।
आधार कार्ड सेंटर के लिए eligibility and criteria क्या होता है ?
आधार के लिए 4 पदों की आवेदन कर सकते है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है ।
आप आधार के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और क्राइटेरिया नीचे दिया गया है।
यदि एक आधार UIDAI के लिए काम करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करे ।
UIDAI vacancy 2024
आधार कार्ड वेकेंसी में 4 पदों की जागा निकली है और आप भी इस के लिए अप्लाई कर सकते है ।
UIDAI criteria And Eligibility
दोस्तो आधार कार्ड में अप्लाई करने से पहले आप को ये जानना बहुत जरूरी होता है इस के लिए कौन सा क्राइटेरिया होना जरूरी होता है अगर आप उसके लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप को आधार की बेसिस नॉलेज होना जरूरी होता है आप ने किसी सरकारी सेंटर में मिनिमम 2 साल का एक्सपेरिंस होना जरूरी होता है । आप को 12th pass होना जरूरी है ।
Post Name Age
Director: 56 years
Post Name Pay
Director Rs. 1,23,100 – 2,15,900/-
Application Forms
सभी प्रकार से पूर्ण किए गए आवेदन, खंड 6.3 में उल्लिखित दस्तावेजों के साथ, निदेशक (एचआर), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, बंगला साहेब रोड, काली मंदिर के पीछे, गोल मार्केट, न्यू को भेजे जा सकते हैं।
(i) कैडर नियंत्रण प्राधिकरण से कैडर क्लीयरेंस;
और
(ii) पिछले पांच वर्षों के लिए एसीआर/एपीएआर की प्रति, प्रत्येक पृष्ठ पर किसी अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित, जो भारत सरकार के अवर सचिव या मूल एजेंसी के समकक्ष रैंक के अधिकारी से कम न हो।
आवेदन कैसे करें के बारे में विस्तृत निर्देशों के लिए, कृपया आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञापन देखें (अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक/पीडीएफ फाइल देखें)
Important Dates:
Date of Notification — 08.03.2024
Last Date for Submission of Application — 08.05.2024
निम्नलिखित दस्तावेज़ संलग्न किए जाएंगे:
(ए) अनुबंध I में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन; और
(बी) कॉपी II में निर्धारित प्रपत्र में अग्रेषण अधिकारी से प्रमाण पत्र, जिसमें शामिल है ।